विश्व कप की टीम आईपीएल के आधार पर नहीं चुन सकते : रोहित

Last Updated 05 Apr 2019 05:54:43 AM IST

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पिछले चार साल के फार्म और प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिये।


भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (file photo)

विश्व कप आईपीएल खत्म होने के एक पखवाड़े बाद ही शुरू हो जायेगा।
रोहित ने एक नयी वेबसाइट क्रिकेट डॉट काम के लांच के मौके पर कहा,‘चयनकर्ता आईपीएल में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि टीम चयन का आधार आईपीएल नहीं होना चाहिये।’
उन्होंने कहा, ‘इन्होंने इतने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं कि उन्हें पता है कि हर खिलाड़ी कहां ठहरता है । आप 20 ओवर के टूर्नामेंट के आधार पर 50 ओवर के प्रारूप के लिये टीम नहीं चुन सकते। यह मेरी निजी राय है। आईपीएल अलग है और यह फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट क्रिकेट है।’  रोहित ने कहा, ‘पिछले चार साल में हमने काफी वनडे और टी-20 मैच खेले हैं । इससे समझ में आ जाता है कि कौन से खिलाड़ी टीम में होंगे।’

उन्होंने हालांकि कहा कि आईपीएल से टीम को तैयारी में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,‘हर बार आईपीएल के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है। कोई बड़ा टेस्ट या वनडे श्रृंखला जिसमें मदद मिलती है।’ भारत की विश्व कप टीम लगभग तय है लेकिन सिर्फ एक स्थान के लिये दुविधा है । रोहित का मानना है कि इसमें कप्तान विराट कोहली की राय सबसे ज्यादा मायने रखेग। 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment