IPL-12 : हैदराबाद ने बेंगलुरू को 118 रन से हराया
सनराइर्ज के ओपनरों जॉनी बेयरस्टा (114) व डेविड वार्नर (100) के शानदार शतकों और उनके बीच 185 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल-12 के मुकाबले में रविवार को 118 रन से हरा दिया।
![]() डेविड वार्नर |
हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम अपने छह विकेट मात्र 35 रन पर गंवाने के बाद दम तोड़ गई और 19.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि बेंगलुरू को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
बेयरस्टा ने 56 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 114 रन ठोके जबकि वार्नर ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 55 गेंदों पर 100 रन में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। दोनों के बीच 185 रन की ओप¨नग साझेदारी 16.2 ओवर में बनी। हैदराबाद के 231 रन बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल में किसी टीम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। किंग्स इलेवन पंजाब ने 2011 में बेंगलुरू के खिलाफ 232 रन बनाए थे। बेयरस्टो को शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
टी-20 क्रिकेट में यह चौथा अवसर है जब दो बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक बनाए हैं जबकि आईपीएल में इस तरह के कारनामे का यह दूसरा मौका है। बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ यह कारनामा किया था। वार्नर का आईपीएल में यह चौथा शतक है और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में विराट और शेन वाटसन की संयुक्त बराबरी पर आ गए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक छह शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। वार्नर के अब टूर्नामेंट में तीन मैचों में ही 254 रन हो गए हैं।
विशाल लक्ष्य ने पहले ही बेंगलुररू की कमर तोड़ दी थी और रही-सही कसर शीर्ष क्रम की नाकामी ने पूरी कर दी। पार्थिव पटेल 11, शिमरॉन हेटमायर 9, कप्तान विराट कोहली तीन, एबी डिविलियर्स एक, मोईन अली दो और शिवम दुबे पांच रन बनाकर आउट हुए। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37, प्रयास बर्मन ने 19 और उमेश यादव ने 14 रन बनाकर बेंगलुरू को 100 के पार पहुंचाया।
हैदराबाद की तरफ से अफगानिस्तान के 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने चार ओवर मात्र 11 रन देकर चार विकेट झटक लिए। संदीप शर्मा ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। बेंगलुरू के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। बेंगलुरू को इस तरह आईपीएल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
स्कोर बोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद -
जॉनी बेयरस्टा का. उमेश बो. चहल 114
डेविड वार्नर (नाबाद) 100
विजय शंकर रन आउट 09
यूसुफ पठान (नाबाद) 06
अतिरिक्त - 02
कुल - (20 ओवर में दो विकेट पर) 231
विकेटपतन - 1/185, 2/202
गेंदबाजी - मोईन 3-0-29-0, उमेश 4-0-47-0, चहल 4-0-44-1, सिराज 4-0-38-0, बर्मन 4-0-56-0, ग्रैंडहोम 1-0-16-0
रॉयल चैलेंजर्स -
पार्थिव पटेल का. पांडे बो. नबी 11
शिमरोन हेटमायेर स्टंप बेयरस्टा बो. नबी 09
विराट कोहली का. वार्नर बो. संदीप 03
एबी डिविलियर्स बो. नबी 01
मोईन अली रन आउट 02
शिवम दुबे का हुड्डा बो. नबी 05
कोलिन डि ग्रांडहोमे रन आउट 37
पी रे बर्मन का. हुड्डा बो. संदीप 19
उमेश यादव रन आउट 14
मोहम्मद सिराज (नाबाद) 03
युजवेंद्र चहल का. हुड्डा बो. संदीप 01
अतिरिक्त - 08
कुल - (19. 5 ओवर में सभी आउट) 113
विकेटपतन - 1/13, 2/20, 3/22, 4/30, 5/30, 6/35, 7/86, 8/103, 9/109
गेंदबाजी - भुवनेश्वर 3-0-25-0, नबी 4-0-11-4, संदीप 3.5-0-19-3, कौल 3-0-16-0, राशीद 4-0-25-0, शंकर 2-0-13-0
| Tweet![]() |