सुपर ओवर में दिल्ली ने कोलकाता को हराया

Last Updated 31 Mar 2019 02:37:05 AM IST

सुपर ओवर में कैसिगो रबाडा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैच टाई होने के बाद दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल-12 के रोमांचक मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को चार रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।


नई दिल्ली : बल्लेबाजी के दौरान बात करते आन्द्रे रसेल और कार्तिक।

पहले खेलते हुए दिल्ली ने सुपर ओवर में एक विकेट पर 10 रन बनाये। श्रेयस अय्यर ने चार, रिषभ पंत ने एक और पृथ्वी शॉ ने पांच रन बनाये। जवाब में कोलकाता की टीम रबाडा के सामने सुपर ओवर में एक विकेट पर सात रन ही बना सकी। रसेल ने चार, कार्तिक ने एक और उथप्पा ने दो रन बनाये।
निर्धारित मैच में दिल्ली को जीत के लिए 20 ओवर में 186 रन बनाने थे, लेकिन टीम 185 रन ही बना सकी। पृथ्वी शॉ शतक से चूक गये। उन्होंने 55 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का की मदद से 99 रन बनाये। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 43 रन जोड़े। कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिये।
इससे पहले आंद्रे रसेल की आतिशी पारी और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 185 रन बनाये। कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही और दसवें ओवर में उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 61 रन टंगे थे ।

इसके बाद रसेल और कार्तिक ने पारी को संभाला और सिर्फ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। शानदार फार्म में चल रहे रसेल ने 11वें ओवर में अमित मिश्रा को छक्का लगाकर हाथ खोले । वहीं संदीप लामिछाने के डाले 12वें ओवर में कार्तिक ने चौका और रसेल ने दो छक्के लगाकर 17 रन लिये । हर्षल पटेल ने पहले तीन ओवर में बीस रन दिये लेकिन उसके आखिरी ओवर में कार्तिक ने चौका और रसेल ने लांग आन पर दो छक्के लगाकर 20 रन ले डाले । रसेल ने कागिसो रबाडा को चौका लगाकर 23 गेंद में दो चौकों और छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया । उन्हें क्रिस मौरिस ने अपनी आखिरी गेंद पर आउट किया और फाइन लेग में राहुल तेवातिया ने उनका कैच लपका हालांकि वह रबाडा से टकरा भी गए लेकिन गेंद उनके हाथ से नहीं छूटी । कार्तिक 35 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा करने के बाद मिश्रा की गेंद पर विकेट के पीछे पंत को कैच दे बैठे । पीयूष चावला ने मिश्रा को छक्का लगाया और 12 रन बनाकर जबकि कुलदीप यादव 10 रन बनाकर नाबाद रहे ।
इससे पहले फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर केकेआर को पहला झटका चौथे ओवर में संदीप लामिछाने ने दिया जब निखिल नाईक (सात) पगबाधा आउट हो गए। अनुभवी राबिन उथप्पा भी टिककर नहीं खेल सके और छठे ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए । उथप्पा 11 रन बनाकर आउट हुए । इसके बाद केकेआर ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिये और आठवें ओवर की पहली गेंद पर स्कोर चार रन पर 44 रन था।

स्कोर बोर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स :
निखिल नायक पगबाधा बो लामिछाने    07
क्रिस लिन का पंत बो रबाडा    20
रोबिन उथप्पा पगबाधा बो हर्षल    11
नीतीश राणा का रबाडा बो हर्षल    01
दिनेश कार्तिक का पंत बो अमित मिश्रा    50
शुभमन गिल रन आउट    04
आन्द्रे रसेल का सब्सी (तेवथिया) बो मौरिस    62
पीयूष चावला रन आउट    12
कुलदीप यादव नाबाद    10
अतिरिक्त :     08
कुल (20 ओवर में आठ विकेट पर)      185
विकेटपतन : 1/16, 2/36, 3/40, 4/44, 5/61, 6/156, 7/170, 8/185
गेंदबाजी : कैगिसो रबाडा 4-0-41-1, संदीप लामीछाने 4-0-29-1, क्रिस मौरिस 4-0-35-1, हर्षल पटेल 4-0-40-2, अमित मिश्रा 4-0-36-1
दिल्ली कैपिटल्स :
पृथ्वी शॉ का कार्तिक बो फग्यरुसन    99
शिखर धवन का रसेल बो चावला    16
श्रेयस अय्यर का शुभमन बो रसेल     43
रिषभ पंत का चावला बो कुलदीप    11
कोलिन इनग्राम रनआउट    10
हनुमा विहारी का शुभमन बो कुलदीप    02
हर्षल पटेल नाबाद    00
अतिरिक्त :    04
कुल (20 ओवर में छह विकेट पर)    185
विकेट पतन : 1/27, 2/116, 3/117, 4/174, 5/184
गेंदबाजी : प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-33-0, लॉकी फग्यरूसन 4-0-38-1, पीयूष चावला 4-0-36-1, आन्द्रे रसेल 3-0-28-1, कुलदीप यादव 4-0-41-2, नीतीश राणा 1-0-8-0
सुपर ओवर
दिल्ली : 1/10 रन, कोलकाता 1/7 रन

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment