हैदराबाद वनडे : आस्ट्रेलिया छह विकेट से हारा, केदार-धोनी ने दिलाई भारत को जीत

Last Updated 03 Mar 2019 12:34:27 AM IST

स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर केदार जाधव (नाबाद 81) और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 59) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 141 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को पहले वनडे में छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।


हैदराबाद : एमएस धोनी शॉट खेलते हुए।

जाधव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जाधव ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक विकेट भी लिया था।
भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के दो-दो विकेटों से ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 236 रन पर रोकने के बाद 48.2 ओवर में चार विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। धोनी ने 49वें लगातार दो चौके मार कर मैच निपटा दिया। जाधव और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 149 गेंदों पर 141 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। जाधव ने 87 गेंदों पर नाबाद 81 रन में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 72 गेंदों पर नाबाद 59 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।

जाधव ने अपनी मैच विजयी पारी से विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली। दोनों ने भारत को चार विकेट पर 99 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और जीत की मंजिल पर पहुंचाया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में उस्मान ख्वाजा ने 76 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाए। पिछले ट्वंटी-20 मुकाबले में तूफानी शतक बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 40 रन बनाए।
मार्कस स्टायनिस ने 53 गेंदों में छह चौकों के सहारे 37, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों में 19, पदार्पण मैच खेल रहे एश्टन टर्नर ने 23 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन, एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों में पांच चौकों के सहारे नाबाद 36 और नाथन कोल्टर नाइल ने 27 गेंदों में 28 रन बनाए। शमी ने 44 रन देकर मैक्सवेल और टर्नर के विकेट झटके जबकि कुलदीप ने 46 रन खर्च कर ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब को आउट किया। बुमराह ने 60 रन देकर दो विकेट लिये।
स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : केदार)
आस्ट्रेलिया :
उस्मान ख्वाजा का शंकर बो कुलदीप     50
आरोन फिंच का धोनी बो बुमराह     00
मार्क्‍स स्टोइनिस का कोहली बो जाधव     37
पीटर हैंड्सकाम्ब स्टं. धोनी बो कुलदीप     19
ग्लेन मैक्सवेल बो शमी     40
एस्टन टर्नर बो शमी     21
एलेक्स कैरी नाबाद     36
नाथन कूल्टर नाइल का कोहली बो बुमराह     28
पैट कमिन्स नाबाद     00
अतिरिक्त :     05
कुल (50 ओवर में सात विकेट पर)           236
विकेट पतन : 1/0, 2/87, 3/97, 4/133, 5/169, 6/173, 7/235
गेंदबाजी : शमी 10-2-44-2, बुमराह  10-0-60-2, शंकर 3-0-22-0, कुलदीप  10-0-46-2, जडेजा  10-0-33-0, जाधव  7-0-31-1
भारत :
रोहित शर्मा का फिंच बो कूल्टर नाइल     37
शिखर धवन का मैक्सवेल बो कूल्टर नाइल          00
विराट कोहली पगबाधा बो जंपा         44
अंबाती रायुडु का कैरी बो जंपा         13
महेंद्र सिंह धोनी नाबाद         59
केदार जाधव नाबाद         81
अतिरिक्त                              06
कुल (48.2 ओवर में, चार विकेट पर)             240
विकेट पतन : 1/4, 2/80, 3/95, 4/99
गेंदबाजी : बेहरनडॉर्फ 10-0-46-0, कूल्टर नाइल 9-2-46-2, कमिन्स 10-0-46-0,जंपा 10-0-49-2, स्टोइनिस 9.2-0-52-0



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment