हैदराबाद वनडे : आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 237 रनों का लक्ष्य

Last Updated 02 Mar 2019 01:36:09 PM IST

आस्ट्रेलिया ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा।


हैदराबाद वनडे: आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

आस्ट्रेलियाई ने टीम ने उस्मान ख्वाजा की 76 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 50 रनों की पारी के दम पर खेली दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए।

उनके ग्लैन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 37 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। केदार जाधव को एक विकेट मिला।

भारत इस सीरीज में दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से मात खाने के बाद आ रहा है।

आस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है। यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है।

भारत ने दो स्पिन गेंदबाजों को खेलाने का फैसला किया है। रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

आईएएनएस
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment