रोहित-धवन ने शतकीय साझेदारी से सचिन-सहवाग को पछाड़ा

Last Updated 26 Jan 2019 12:56:55 PM IST

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शनिवार को यहां बे-ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतकीय साझेदारी कर सचिन तेंदलुकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।


सचिन-सहवाग से आगे निकले रोहित-धवन

रोहित और धवन के बीच यह वनडे में 14वीं शतकीय साझेदारी थी। इन दोनों ने सचिन-सहवाग के 13 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ वह वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए।

रोहित ने धवन से ज्यादा शतकीय साझेदारी कप्तान विराट कोहली के साथ की है। रोहित ने कोहली के साथ कुल 15 शतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया है। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड सचिन और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम है। इन दोनों ने कुल 26 शतकीय साझेदारियों को अंजाम दिया है।

सचिन और सौरभ के नाम न सिर्फ भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड है बल्कि विश्व क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां इन दोनों ने ही की हैं।

आईएएनएस
माउंट माउंगानुई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment