भुवनेश्वर कुमार ने नुपुर से की सगाई, दिसंबर में करेंगे शादी
Last Updated 05 Oct 2017 05:12:11 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पड़ोसी नुपुर नागर से सगाई कर ली है और दिसंबर में वे एक-दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगे.
![]() (फाइल फोटो) |
परिवार के सूत्रो ने बताया कि स्विंग मास्टर भुवनेश्वर ने नोएडा में दोनों परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सगाई की रस्म पूरी की और इसी साल दिसंबर में उनकी शादी हो सकती है.
भुवनेश्वर ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर नुपुर के साथ फोटो शेयर की थी और नुपुर को 'बेटर हाफ' बताया था. दिसंबर में परिणय सूत्र में बंधेंगे भुवनेश्वर-नुपुर
नुपुर मेरठ के गंगानगर की रहने वाली हैं और भुवनेश्वर की पड़ोसी रही हैं. नुपुर और भुवनेश्वर के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं.
नुपुर पेशे से इंजिनियर हैं और इस सयम नोएडा में जॉब कर रही हैं.
| Tweet![]() |