भारत ने टी-20 भी जीतकर श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ

Last Updated 06 Sep 2017 10:56:16 PM IST

भारत ने श्रीलंका को एकमात्र टी-20 क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर और प्रत्येक प्रारूप में क्लीन स्वीप करने का अपना अभियान बरकरार रखकर वर्तमान दौरे का शानदार अंत किया.




कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शॉट खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली.

कप्तान विराट कोहली की एक और बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने बुधवार को कोलंबो में श्रीलंका को एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात विकेट से करारी शिकस्त दी और प्रत्येक प्रारूप में क्लीन स्वीप करने का अपना अभियान बरकरार रखकर वर्तमान दौरे का शानदार अंत किया.

श्रीलंका ने टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 170 रन बनाये. दिलशान मुनावीरा ने 29 गेंदों पर पांच चौकों ओर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तेजर्तार पारी खेली. अशान प्रियरंजन 40 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाये और इसुरू उदाना (नाबाद 19) के साथ डेथ ओवरों में अच्छे रन बटोरकर आठवें विकेट के लिये 20 गेंदों पर 36 रन की अटूट साझेदारी की.

अपना 50वां मैच खेल रहे कोहली के सामने हालांकि इन तीनों का प्रयास फीका पड़ गया. भारतीय कप्तान ने सलामी जोड़ी के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद 54 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. उन्होंने मनीष पांडे (36 गेंदों पर नाबाद 51) के साथ तीसरे विकेट के लिये 119 रन जोड़े. इससे भारत ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया.

भारत ने इस तरह से वर्तमान दौरे में अपने सभी मैच जीते. उसने टेस्ट श्रृंखला में 3-0 और एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस तरह से उसने इस दौरे में 9-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. भारत पहली मेहमान टीम है जिसने किसी विदेशी दौरे के तीनों प्रारूपों में सभी मैच जीते.

भारत की शुरूआत अनुकूल नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में ही रोहित शर्मा (नौ) का विकेट गंवा दिया जो लसिथ मालिंगा की गेंद की उछाल का सही अनुमान नहीं लगा पाये और मिड आन पर आसान कैच दे बैठे. केएल राहुल (24) अपने रंग में दिख रहे थे लेकिन दासुन शनाका की तारीफ करनी होगी जिन्होंने डाइव लगाकर खूबसूरत कैच लिया और इस सलामी बल्लेबाज की पारी को लंबा नहीं खिंचने दिया. पावरप्ले के छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 43 रन था.

भारत की तरफ से पहला छक्का कोहली ने सातवें ओवर में लगाया. उन्होंने सीकुगे प्रसन्ना की गेंद साइट स्क्रीन तक पहुंचायी और फिर तिसारा परेरा पर दो चौके लगाकर दर्शकों का उत्साह ठंडा किया. अपना 50वां टी20 मैच खेल रहे भारतीय कप्तान ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन भी पूरे किये. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह भारत के सातवें और दुनिया के 33वें बल्लेबाज बने.

पांडे ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया और एंजेलो मैथ्यूज पर लगातार छक्का और चौका लगाकर स्कोर 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया. कोहली ने इसके तुरंत बाद 30 गेंदों पर अपने टी20 करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया. वह अपने 50वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पचासा जड़ने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज हैं.

कोहली इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर भी पहुंचे. इस बीच उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए न सिर्फ 1000 रन पूरे किये बल्कि ब्रैंडन मैकुलम के 1006 रन के रिकार्ड को भी तोड़ा.

उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. मालिंगा पर लगाया गया उनका एक शाट इतना तीखा था कि मुख्य अंपायर उससे बचने के प्रयास में जमीन पर गिर गये. भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के बाद उन्होंने मिडविकेट पर कैच थमाया लेकिन तब तक मैच श्रीलंका के हाथ से निकल चुका था. पांडे ने तिसारा परेरा पर विजयी चौका लगाया.

इससे पहले भारतीय स्पिनरों विशेषकर अक्षर पटेल और यजुवेंद्र चहल का प्रदर्शन  उतार चढ़ाव वाला रहा. इन दोनों ने हर अगले ओवर में वापसी की. लेग स्पिनर चहल ने चार ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि बायें हाथ के स्पिनर पटेल ने 29 रन खर्च किये लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. चाइनामैन कुलदीप यादव ने किफायती रहे और उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट भी लिये. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (36 रन देकर एक) और जसप्रीत बुमराह (38 रन देकर एक) को एक-एक विकेट मिला. 

श्रीलंका की पारी के शुरू से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था. निरोशन डिकवेला (17) ने बुमराह पर तीन चौके जड़कर दर्शकों में जोश भरा लेकिन भुवनेश्वर ने दौरे में पहली बार स्विंग का कमाल दिखाकर दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान उपुल थरंगा (पांच) को बोल्ड कर दिया. मुनावीरा ने चहल की पहली दो गेंदों पर छक्के लगाये.

बुमराह ने ऐसे मौके पर डिकवेला की गिल्लियां बिखेरकर आर प्रेमदासा स्टेडियम में शोर का डेसीबल कम किया. कोहली ने पावरप्ले का अंतिम ओवर पटेल को सौंपा लेकिन मुनावीरा ने उनका तीन चौकों से स्वागत किया. श्रीलंका का नियमित अंतराल में विकेट गंवाने का सिलसिला हालांकि बरकरार रहा. इस बार महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चिर परिचित चपलता से एंजेलो मैथ्यूज (पांच) को स्टंप आउट कर दिया.
इससे  रन गति पर असर नहीं पड़ा और श्रीलंका का स्कोर दस ओवर के बाद तीन विकेट पर  90 रन पहुंच गया. इसके लिये मुख्य रूप से मुनावीरा ही जिम्मेदार थे जिन्होंने 26 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया.
स्पिनरों ने यहां से भारत को अच्छी वापसी दिलायी. मुनावीरा को अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कुलदीप यादव ने गुगली पर बोल्ड किया जबकि चहल ने अपने आखिरी ओवर में  परेरा (11) और शनाका (शून्य) को आउट करके अपना गेंदबाजी विश्लेषण बेहतर किया. प्रियरंजन ने हालांकि अपने विकेट की कीमत समझी और आखिरी ओवरों में कुछ लंबे शाट खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. प्रियरंजन ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये.
स्कोर बोर्ड
श्रीलंका
निरोशन डिकवेला बो बुमराह 17
उपुल थरंगा बो भुवनेश्वर 05
दिलशान मुनावीरा बो कुलदीप 53
एंजेलो मैथ्यूज स्टं धोनी बो चहल 05
अशान प्रियरंजन नाबाद 40
तिसारा परेरा  बो चहल 11
दासुन शनाका पगबाधा बो चहल 00
सीकुगे प्रसन्ना का कोहली बो कुलदीप 11
इसुरू उदाना  नाबाद 19
अतिरिक्त (लेग बाई 04, वाइड 03) 07
कुल (20 ओवर में, सात विकेट पर) 170
विकेट पतन : 1-23, 2-46, 3-62, 4-99, 5-113, 6-113, 7-134
गेंदबाजी
भुवनेश्वर  4-0-36-1
बुमराह 4-0-38-1
चहल 4-0-43-3
पटेल 4-0-29-0
कुलदीप 4-0-20-2

भारत
रोहित शर्मा का परेरा बो मालिंगा 09
केएल राहुल का शनाका बो प्रसन्ना 24
विराट कोहली का शनाका बो उदाना 82
मनीष पांडे नाबाद 51
महेंद्र सिंह धोनी  नाबाद 01
अतिरिक्त (बाई 01, नोबाल 01, वाइड 05) 07
कुल (19.2 ओवर में, तीन विकेट पर) 174
विकेट पतन : 1-22, 2-42, 3-161
गेंदबाजी
मैथ्यूज 3-0-33-0
उदाना 4-0-36-1
मालिंगा 4-0-31-1
प्रसन्ना 3-0-25-1
धनंजय 4-0-28-0
परेरा 1.2-0-20-0

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment