चैंपियन्स ट्राफी की जीत से रातों रात करोड़पति बने पाक क्रिकेटर

Last Updated 21 Jun 2017 10:33:03 AM IST

पहली बार आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में खेलने वाले युवा पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी टीम की खिताबी जीत के बाद रातों रात करोड़पति बन गये.


फाइल फोटो
खिलाड़ियों के आज कई तरह के इनामों की घोषणा की गयी. सलामी बल्लेबाज फखर जमां, तेज गेंदबाज रूमान रूईस और आलराउंडर फाहिम अशरफ ने चैंपियन्स ट्राफी में पदार्पण किया था जबकि 18 वर्षीय शादाब खान ने केवल सात वनडे खेले हैं. 
      
कप्तान सरफराज अहमद, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम भी पहली बार चैंपियन्स ट्राफी खेल रहे थे और टूर्नामेंट में जीत से इन सभी पर इनामों की बारिश होने लगी है.
      
 

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की है. सूचना मंत्री मरयम औरंगजेब ने इस्लामाबाद में मीडिया को बताया कि शरीफ विजेता टीम के लिये भव्य स्वागत समारोह आयोजित करेंगे. 
      
पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंध के तहत खिलाड़ियों के लिये दो करोड़ 90 लाख रूपये के नकद बोनस की घोषणा की है. इसके अलावा बोर्ड प्रत्येक खिलाड़ी को दस लाख रूपये का बोनस देगा. 
      
टीम को आईसीसी से ट्राफी जीतने पर भी 20 करोड़ रूपये का पुरस्कार मिला है. 
      
मशहूर बिल्डर रियाज मलिक ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिये दस दस लाख रूपये और प्लाट देने की घोषणा की है. 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment