अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ा

Last Updated 20 Jun 2017 10:05:25 PM IST

अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों की अटकलों के बीच रिपोर्टों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच का पद छोड़ दिया है.


अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच का पद छोड़ा (फाइल फोटो)

आईसीसी वार्षिक सम्मलेन में भाग लेने के लिये लंदन गये बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों में से कोई भी हालांकि पुष्टि करने के लिये उपलब्ध नहीं था लेकिन रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि कुंबले ने त्यागपत्र दे दिया है.

कुंबले का यह फैसला कोहली के साथ उनके मतभेदों की रिपोर्ट और आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के केवल दो दिन बाद आया है.

उनका एक साल का अनुबंध चैंपियन्स ट्राफी के साथ ही समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें शुक्वार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का विकल्प दिया गया था.

कुंबले ने हालांकि आईसीसी वाषर्कि सम्मेलन के लिये लंदन में रूकने का फैसला किया है क्योंकि वह क्रिकेट समिति के चेयरमैन हैं जबकि भारतीय टीम बारबाडोस के लिये रवाना हो गयी.
     
बीसीसीआई ने चैंपियन्स ट्राफी शुरू होने से एक दिन पहले ही मुख्य कोच पद के लिये नये आवेदन मंगवाये थे. कुंबले को कोच चयन प्रक्रिया में सीधा प्रवेश मिला. जिन अन्य ने इस पद के लिये आवेदन किया है उनमें टाम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत भी शामिल हैं.



इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी से इतर बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल हैं, ने कुंबले और कोहली के बीच मतभदे दूर करने के लिये उनके साथ बैठक की थी.

बीसीसीआई में माना जा रहा है कि कोहली और सीएसी की बीच बैठक में कप्तान ने साफ कर दिया था कि कोच के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं. सीएसी ने ही पिछले साल कुंबले को मुख्य कोच चुना था.

टीम ने कुंबले के कोच रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर श्रृंखला जीती और उसके बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को घरेलू श्रृंखला में हराया.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment