पाक ने छीना भारत से चैंपियंस ट्रॉफी ताज

Last Updated 19 Jun 2017 05:51:17 AM IST

फखर जमां ने पारी के शुरू में मिले जीवनदान के बाद खेली गई आकर्षक शतकीय पारी तथा भारत के गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने रविवार को लंदन में सबसे महत्वपूर्ण और बहुचर्चित फाइनल में 180 रन की शानदार जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता.


पाकिस्तान ने जीती चैंपियन्स ट्राफी.

पहले टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला, फिर लचर गेंदबाजी और आखिर में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उसे किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. 

फखर जमां ने 106 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए. उन्होंने अजहर अली (59) के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की. बाद में मोहम्मद हफीज (नाबाद 57), बाबर आजम (46) और इमाद वसीम (नाबाद 25) ने भी उपयोगी योगदान पहुंचाया और टीम का स्कोर चार विकेट पर 338 रन तक पहुंचाया.

भारतीय टीम इसके जवाब में 30.3 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई. भारत अगर 150 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय हार्दिक पंड्या को जाता है जिन्होंने रन आउट होने से पहले 43 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे.

मोहम्मद आमिर ने भारतीय पारी के पतन की कहानी लिखी. उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिए. हसन अली और शादाब खान ने दो-दो विकेट हासिल किए.
आमिर ने भारत शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा दिया. उसने पहले तीन ओवर के अंदर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के विकेट गंवा दिए. आमिर का स्पैल सनसनीखेज था. उनकी पारी की तीसरी गेंद इनस्विंगर थी जिसका रोहित के पास जवाब नहीं था. वह पगबाधा आउट हो गए.

कोहली को पहले ओवर में ही क्रीज पर कदम रखना पड़ा लेकिन वह रंग में नहीं थे. 



शिखर को गोल्डन बैट, हसन को गोल्डन बॉल
भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से रविवार को अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी लेकिन टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन को टूर्नामेंट में सर्वाधिक 338 रन बनाने के लिए गोल्डन बैट का अवार्ड मिला. शिखर को पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने गोल्डन बैट का अवार्ड प्रदान किया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को टूर्नामेंट में सर्वाधिक 13 विकेट लेने के लिए गोल्डन बॉल का पुरस्कार पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने प्रदान किया. हसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार भी मिला. फाइनल में शानदार शतक बनाने वाले फख़्रर जमान को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment