फख़्रर के शतक से पाकिस्तान के 338
ओपनर फख़्रररामान (114) के करियर के पहले शतक से पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में रविवार को चार विकेट पर 338 रन का मजबूत स्कोर बना लिया जो इस टूर्नामेंट में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर भी है.
![]() (फाइल फोटो) |
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ओवल मैदान में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. फख़्रर ने आहर अली (59) के साथ पहले विकेट के लिये 23 ओवर में 128 और फिर बाबर आाम (46) के साथ दूसरे विकेट के लिये 10.1 ओवर में 72 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पाकिस्तान का 338 रन का स्कोर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये उसका सबसे बड़ा स्कोर है.
अपना चौथा वनडे खेल रहे फख़्रर ने इससे पहले तीन मैचों में कुल 138 रन बनाये थे लेकिन इस बार उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन ठोक डाले. फख़्रर ने यह शतक ऐसे समय बनाया जब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के लिये एक बड़ी पारी की जरूरत थी.
फख़्रर के जोड़ीदार आहर अली ने 71 गेंदों पर 59 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया. बाबर आाम ने 52 गेंदों पर 46 रन में चार चौके लगाये. पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने 37 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये. इमाद वसीम ने 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन का योगदान दिया. शोएब मलिक ने 12 रन बनाये.
पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाजों ने फाइनल में आश्चर्यजनक रूप से काफी खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. भारतीय फील्डरों का स्तर भी लचर रहा. जसप्रीत बुमराह तो चौथे ओवर में नो बॉल कर फख़्रर का विकेट लेने से चूक गये.
| Tweet![]() |