विंडीज दौरा: रोहित और बुमराह को आराम, ऋषभ, कुलदीप टीम में शामिल

Last Updated 15 Jun 2017 05:35:46 PM IST

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम की सलाह दी गयी है जबकि प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया.


रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के एक और सदस्य हैं जिन्हें पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्टीय मैचों के संक्षिप्त दौरे के लिए आराम दिया गया है.

ऋषभ और कुलदीप दोनों चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टैंडबाई थे. एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति का इन दोनों युवा खिलाड़ियों को कमजोर अंतरराष्टीय टीम के खिलाफ चुनना अच्छा फैसला है.

एक और अच्छी बात यह है कि अनिल कुंबले वेस्टइंडीज जाने के लिए सहमत हो गये हैं.

हैमस्टिंग सर्जरी के बाद वापसी करने वाले रोहित के मामले में टीम प्रबंधन संभवत: उन्हें लगातार मैचों में नहीं खिलाना चाहता क्योंकि वह पहले ही डेढ़ महीने तक इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं.

प्रत्येक मैच से पहले रोहित पैटकि फरहार्ट से बातचीत करते हुए दिखते हैं जो उनकी कमजोर हैमस्टिंग पर पैनी निगाह लगाये हैं. यह स्पष्ट है कि भारतीय टीम प्रबंधन रोहित को इस टूर्नामेंट में खिलाना चाहता था और फिर उन्हें आराम देना चाहता था ताकि उनके शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़े.
  
बुमराह के मामले में, आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही उन पर काफी दबाव रहा है और वेस्टइंडीज दौरा मोहम्मद शमी को कुछ अच्छा 'गेम टाइम' देगा.

रोहित टीम में नहीं हैं तो पंत सलामी बल्लेबाज के तौर पर विकल्प हो सकते हैं और जैसा कि चलता आ रहा है अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करने के लिए शीर्ष दावेदार होंगे.



पंत निश्चित रूप से एक टी20 अंतरराष्टीय मैच में खेलेंगे, वह पहले ही अपना अंतरराष्टीय आगाज कर चुके हैं.

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने ऑस्टेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 सीरीज में वनडे टीम में जगह बनायी थी, जिसमें उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

कुलदीप लंबे समय से कोच कुंबले की पसंदीदा सूची में हैं और यहां तक की चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद को भी लगता है कि वह भविष्य के गेंदबाज हैं.

टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एम एस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हादर्कि पंड्या, दिनेश कातर्कि, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment