India vs Bangladesh: बांग्लादेश को दूसरा झटका, 11 रन एक विकेट खोकर

Last Updated 15 Jun 2017 03:04:14 PM IST

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस टाफी के सेमीफाइनल में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.


फाइल फोटो

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 7.2 ओवर में 2 विकेट गवां कर 32 रन बना लिए हैं. तमीम इकबाल (8) और मुश्फिकुर रहीम (0) क्रीज पर हैं.

इससे पहले विराट ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. कप्तान मशरफे मुर्तजा की बंगलादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

भारतीय टीम में इस मैच के लिये कोई बदलाव नहीं किया गया है तो बंगलादेशी टीम भी बिना किसी बदलाव के इस मैच में उतर रही है. इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम भी आत्मविश्वास से भरी है और वह अपनी यही फार्म बरकरार रखकर बांग्लादेश को कड़ा सबक सिखाने की कोशिश करेगी. भारत के बल्लेबाज फॅार्म में हैं, गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और क्षेत्ररक्षण भी बेहतरीन है.

कुल मिलाकर विराट कोहली की टीम अभी खेल के तीनों विभाग में अव्वल नजर आ रही है. ऐसे में भाग्य के भरोसे सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली मशरेफी मुर्तजा की टीम को जीत दर्ज करने के लिए एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ विशिष्ट प्रदर्शन करना होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment