ट्रंप ने देखा फीफा क्लब विश्व कप का अंतिम मुकाबला, चेल्सी टीम को दी चैंपियनशिप ट्रॉफी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के एक साल बाद रविवार को परिवार, दोस्तों और करीबी सलाहकारों के साथ फीफा क्लब विश्व कप का अंतिम मुकाबला देखा जिसमें पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) पर चेल्सी ने शानदार जीत हासिल की।
![]() अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विजेता टीम को फीफा क्लब विश्व कप ट्रॉफी देते हुए। |
मुकाबले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए मैदान में पहुंचे और उन्होंने चेल्सी टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी व पीएसजी के खिलाड़ियों को ‘रनर-अप’ पदक दिए।
गायक रॉबी विलियम्स और लॉरा पॉसीनी की प्रस्तुति से पहले जब राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप न्यूजर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम पहुंचे तो वहां मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका अभिवादन किया।
हालांकि, राष्ट्रपति को उस समय ‘हूटिंग’ का सामना करना पड़ा जब स्टेडियम की बड़ी-स्क्रीन पर कुछ देर के लिए उनका चेहरा दिखाया गया।
राष्ट्रपति के साथ वीआईपी लॉज (सूट) में मौजूद अन्य लोगों में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, परिवहन मंत्री सीन डफी, गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम, एनएफएल के दिग्गज खिलाड़ी टॉम ब्रैडी और मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक शामिल थे।
पिछले साल 14 जुलाई को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी।
| Tweet![]() |