Wimbledon 2025: विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचे फ्रिट्ज

Last Updated 09 Jul 2025 09:08:37 AM IST

अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने मंगलवार को विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में कारेन खाचानोव को शिकस्त देकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।


विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचे फ्रिट्ज

पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज को मैच के बीच में पैर के दर्द से निपटने के लिए ट्रेनर से उपचार लेना पड़ा लेकिन उन्होंने इसके बाद  शानदार वापसी करते हुए 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 से जीत दर्ज की।

यूएस ओपन के उपविजेता फ्रिट्ज के सामने सेमीफाइनल में स्पेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन कालरेस अल्काराज या ब्रिटेन के गैर-वरीयता प्राप्त कैम नॉरी में से किसी एक की चुनौती होगी। फ्रिट्ज मैच की शुरुआती दो सेट में 17वीं रैंकिंग के खिलाड़ी के खिलाफ दबदबा कायम करते हुए 47 में से 40 सर्विस अंक भुनाने में सफल रहे। खाचानोव ने इसके बाद अच्छी वापसी करते हुए अगले नौ में आठ अंक अपने नाम किए। 

फ्रिट्ज ने इसी समय मेडिकल टाइम आउट लिया। उनके ट्रेनर को इस दौरान दांए पैर का इलाज करते देखा गया। चौथे सेट में 0-2 से पिछड़ने के बाद फ्रिट्ज ने अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा करते हुए 5-4 और 6-5 की बढ़त बनायी लेकिन खाचानोव इस सेट को टाई-ब्रेकर में खींचने में सफल रहे। टाई-ब्रेकर में स्कोर एक समय 4-4 की बराबरी पर था। फ्रिट्ज ने हालांकि अगले तीन अंक भुना कर मुकाबला जीत लिया।

इससे पहले वि के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर दाहिनी कोहनी में चोट और पहले दो सेट हारने के बावजूद अपने प्रतिद्वंद्वी ग्रिगोर दिमित्रोव के पेक्टोरल मांसपेशी में चोट लगने के कारण बाहर हो जाने से टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। सिनर ने इससे पहले टूर्नामेंट में कोई भी सेट नहीं गंवाया था, लेकिन वि में 19वें नंबर के खिलाड़ी दिमित्रोव ने उनके खिलाफ पहले दो सेट 6-3, 7-5 से जीत कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

इस बीच महिला एकल में रूस की 18 वर्षीय खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने एम्मा नवारो को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। वह पिछले 18 वर्षो में विम्बलडन के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई है। एंड्रीवा का अगला मुकाबला बेलिंडा बेनसिक से होगा, जो ऑल इंग्लैंड क्लब में पदार्पण करने के 11 साल बाद पहली बार विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।

बेनसिक ने 18वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा को 7-6 (4), 6-4 से हराया। इसके अलावा लियुडमिला सैमसोनोवा नंबर दो कोर्ट पर जेसिका बौजास मानेरो को 7-5, 7-5 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इगा स्वियाटेक क्लारा टॉसन को 6-4, 6-1 से हराकर दूसरी बार विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। 

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment