Arshad Nadeem Olympics Felicitation: पाक सरकार ने की हॉकी खिलाड़ियों की बेईज्जती, पहले नदीम की सक्सेस पार्टी में बुलाया फिर मना कर दिया
Arshad Nadeem Olympics Felicitation: पाकिस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी राव सलीम नाजिम ने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान सरकार ने ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज के निमंत्रण को अतिथि प्रबंधन के नाम पर वापस लेकर कई ओलंपियन का अपमान किया है।
![]() पाक सरकार ने की हॉकी खिलाड़ियों की बेईज्जती, पहले नदीम की सक्सेस पार्टी में बुलाया फिर मना कर दिया |
नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर की दूरी के साथ पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था।
पाकिस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ियों के मंच का नेतृत्व करने वाले नाजिम ने कहा, ‘पीएम हाउस’ ने इस समारोह में शामिल होने के लिए हॉकी के कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा था और उन सभी को उनके निमंत्रण की पुष्टि करने वाले ईमेल मिले थे।
लेकिन आखिरी समय में हमारे में से कई लोगों को प्रधानमंत्री सचिवालय से संदेश मिला कि मेहमानों की संख्या समायोजित करने में कठिनाई हो रही है, इसलिए निमंत्रण वापस ले लिया गया है।’
उन्होंने इस पर निराशा जताते हुए कहा, ‘देश के लिए हॉकी में एक नहीं बल्कि कई ओलंपिक पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ियों के साथ क्या आप इस तरह का बर्ताव करते हैं।’
पाकिस्तान ने ओलंपिक में अपना पिछला स्वर्ण पदक 1984 में लॉस एंजिल्स में हॉकी में ही जीता था।
नदीम से पहले ओलंपिक का पिछला पदक भी पाकिस्तान की हॉकी टीम के नाम है। टीम ने 1992 में कांस्य पदक जीता था।
| Tweet![]() |