Davis Cup IND vs PAK: 60 साल बाद इस्लामाबाद में भिड़ेगी भारतीय डेविस कप टीम चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ

Last Updated 28 Jan 2024 08:34:22 AM IST

करीब-करीब 60 साल बाद भारतीय डेविस टीम पाकिस्तान में अपनी चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टेनिस टीम के साथ इस्लामाबाद में मैच खेलेगी। पाकिस्तान उच्चायोग ने शनिवार को कहा कि उसने विश्व समूह प्ले-ऑफ मुकाबलों के लिए इस्लामाबाद की यात्रा के वास्ते भारतीय डेविस कप टीम और उसके सहयोगी स्टाफ को वीजा जारी किए हैं।


इस्लामाबाद में भिड़ेगी भारतीय डेविस कप टीम चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ

इस्लामाबाद में तीन और चार फरवरी को मुकाबले होने हैं।

उच्चायोग ने कहा, कि नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने पाकिस्तान और भारत के बीच डेविस कप विश्व ग्रुप-वन प्लेऑफ़ मुकाबला खेलने के लिए सहायक स्टाफ सहित भारतीय डेविस कप टीम को वीजा जारी कर दिये हैं।

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रास कोर्ट पर होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए रामकुमार रामनाथन की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम घोषित कर चुकी है।

यही नहीं, भारतीय टेनिस टीम 60 साल में पहली बार पाकिस्तानी धरती पर खेलेगी। भारतीय टीम ने आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने सुरक्षा कारणों से पड़ोसी देश की यात्रा नहीं करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में अपील दायर की थी। जिसके फैसले के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने को मंजूरी दी।

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment