Women's Asian Champions Trophy: दक्षिण कोरिया से मुकाबला आज, भारत का लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखना
सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय टीम महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Women's Asian Champions Trophy) में बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ भी अपने अजेय अभियान को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
![]() भारतीय महिला हॉकी टीम |
भारत छह टीमों की लीग तालिका में 12 अंक लेकर शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका भी सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जो चार मैचों में सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। राउंड रॉबिन लीग से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
भारत ने थाईलैंड (7-1), मलयेशिया (5-0), चीन (2-1) और जापान (2-1) के खिलाफ जीत दर्ज की है। वहीं दक्षिण कोरिया ने दो मैच जीते, एक हारा और एक ड्रॉ खेला। भारत के खिलाफ दक्षिण कोरिया ने अब तक 20 में से 12 मैच जीते हैं।
भारत ने पांच मैच जीते और तीन ड्रॉ रहे। पिछली बार दोनों टीमें हांगझोउ एशियाई खेलों में एक दूसरे से खेली थी जो 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत ने पिछले मैच में जापान को 2-1 से हराया जबकि दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दी।
संगीता कुमारी ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक चार गोल किये। वहीं भारत के लिए 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली वंदना कटारिया ने दो गोल किये हैं। भारत की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा, ‘टूर्नामेंट में अब तक हमारा सफर शानदार रहा है।
खिलाड़ियों ने जबर्दस्त टीमवर्क, कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया है। हम पूल चरण में अपराजेय रहना चाहेंगे।’ भारत को हांगझोउ एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में चीन ने 4-0 से हराया था लेकिन भारत ने जापान को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता।
| Tweet![]() |