महिला विश्व मुक्केबाजी: निखत जरीन ने जीता दूसरा स्वर्ण

Last Updated 26 Mar 2023 08:29:21 PM IST

भारत की मुक्केबाजी स्टार निखत जरीन ने विएतनाम की एनगुएन थी ताम को रविवार को 5-0 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीत लिया।


महिला विश्व मुक्केबाजी: निखत जरीन ने जीता दूसरा स्वर्ण

निखत ने आक्रामक अंदाज में मुकाबले की शुरूआत की और थी ताम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। निखत ने पहला राउंड 5-0 से जीता।

दूसरा राउंड भी भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में गया।

तीसरा राउंड मुश्किल था। थी ताम ने अपना पूरा जोर लगाया। लेकिन जब निखत ने थी ताम के चेहरे पर पंच लगाया तो वियतनामी मुक्केबाज को काउंटिंग से गुजरना पड़ा। थी ताम ने निखत के चेहरे पर एक पंच लगाया जिससे पूरा स्टेडियम स्तब्ध रह गया।

रेफरी ने निखत के लिए काउंट गिना। लेकिन मैच जारी रहा और निखत विजेता बन कर उभरीं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment