महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : लवलीना बोर्गोहेन ने भारत के लिए चौथा स्वर्ण जीता

Last Updated 27 Mar 2023 06:34:51 AM IST

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में भारत की पदक तालिका में चौथा स्वर्ण पदक जोड़ा।


ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन जीत के बाद।

उन्होंने 75 किलोग्राम वर्ग में शीर्ष पुरस्कार लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराया और अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता।

लवलीना ने टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दो भारतीय महिलाओं में से एक हैं।

दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम ने विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में रिकॉर्ड छह स्वर्ण पदक जीते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment