Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

15 Mar 2023 04:04:04 PM IST
Last Updated : 15 Mar 2023 04:10:06 PM IST

सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन से हटीं

सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन से हटीं (फाइल फोटो)

भारत की सायना नेहवाल आल इंग्लैंड ओपन 2023 से हट गयी हैं जिसका कारण अभी तक पता नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार सायना की जगह सिंगापुर की यियो जिया मिन ने ली है।

इस बीच भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के पहले राउंड में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन को हराया जबकि एच एस प्रणय ने विश्व के 24वें नंबर के चीनी ताइपे के वांग जू वेई को मंगलवार को हराया।

प्रणय ने 49 मिनट में ओपनिंग मुकाबला 21-19, 22-20 से जीत लिया। उनका राउंड 16 में तीसरी सीड इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग से मुकाबला होगा।

पिछले साल आल इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य ने चीनी ताइपे के तिएन चेन को 21-18, 21-19 से हराया।


आईएएनएस
नई दिल्ली
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212