Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

15 Mar 2023 12:21:20 PM IST
Last Updated : 15 Mar 2023 12:24:49 PM IST

फीफा ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को दी मंजूरी

फीफा ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर की घोषणा की

फीफा परिषद ने नए अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर को मंजूरी देते हुए 2026 फीफा विश्व कप फाइनल की तारीख तय कर दी है।

पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2025-2030 के अनुसार, 16-दिवसीय, चार-मैच विंडो 2026 से सितंबर के अंत/अक्टूबर की शुरूआत में, साथ ही मार्च, जून और नवंबर प्रत्येक में नौ-दिवसीय, दो-मैच विंडो शुरू की जाएगी। 2026 फीफा विश्व कप का फाइनल 19 जुलाई, 2026 को खेला जाएगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि किगाली, रवांडा में 73वीं फीफा कांग्रेस से पहले फीफा परिषद की बैठक हुई और विशेष रूप से पुरुषों और महिलाओं की प्रतियोगिताओं के भविष्य के संबंध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

इसने सर्वसम्मति से 2026 फीफा विश्व कप के लिए प्रारूप में बदलाव को तीन के 16 समूहों से चार के 12 समूहों में बदलने को मंजूरी दे दी, जिसमें शीर्ष दो और आठ सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 32 के दौर में आगे बढ़ीं।

महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर 2024-2025 में प्रति वर्ष छह अंतरराष्ट्रीय विंडो शामिल होंगी। 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 25 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जाएगा।

फीफा परिषद ने खिलाड़ी कल्याण और अन्य फैसलों पर एक समर्पित टास्क फोर्स की स्थापना को भी मंजूरी दी।


आईएएनएस
जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212