पीएम मोदी ने 2022 अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्व कप चैम्पियन बनने पर दी बधाई

Last Updated 19 Dec 2022 06:47:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अर्जेटीना को 2022 में तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप जीतने पर बधाई दी।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अर्जेटीना को बधाई दी

मोदी ने अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नाडीज को टैग करते हुए ट्वीट किया, "इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! चैंपियन बनने पर अर्जेटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

अर्जेटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं!"

उन्होंने मैच में मौजूद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को टैग करते हुए फाइनल में हारने वाले फ्रांस को भी उनके उत्साही प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीटों में कहा, "फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई!"

पेनल्टी शूटआउट के रोमांचक फाइनल में अर्जेटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया, दोनों टीमें अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबरी पर थीं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment