FIFA World cup 2022 : पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना विश्व कप चैंपियन, काम न आई एम्बाप्पे की हैट्रिक
कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बन गई है।
![]() मैच के दौरान लियोनल मेसी |
फाइनल में अर्जेटीना और फ्रांस के बीच बेहद की रोमांचक मुकाबला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना। लियोनल मेसी के लिए शायद ही इससे बेहतर विदाई और कुछ हो सकती थी। फाइनल में अर्जेटीना की जीत के साथ ही फ्रांस का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। पहला हाफ अर्जेटीना के नाम रहा तो दूसरा हाफ फ्रांस ने कमाल खेला।
90 मिनट तक मैच 2-2 की बराबरी पर रहने पर अर्जेटीना और फ्रांस के बीच मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा। एक्स्ट्रा टाइम भी बड़ा ही मजेदार हुआ, एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। एक्स्ट्रा टाइम के दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने गोल दागकर अर्जेटीना ने 3-2 से बढ़त बना ली। इसके कुछ ही देर बाद किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया। स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। इसके बाद विश्व कप का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकला। लियोनल मेसी की अर्जेटीना ने 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया।
अब बात पेनल्टी शूटआउट के रोमांच की करते हैं। सबसे पहले (1-0) फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पेल ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागा । उसके बाद (1-1) अर्जेटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड गोल दागा। फिर (1-1) फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेटीना के गोलकीपर ने रोक लिया।
उसके बाद बारी अर्जेटीना की आई (2-1) पाउलो डीबाला ने गोल दाग दिया, फिर (2-1) फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए।
पेनल्टी शूटआउट अर्जेटीना के लिए बहुत अच्छा रहा, अर्जेटीना के लीएंड्रो पेरेडस ने गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया एक बार फिर मैच में उम्मीद जगी जब फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया।
अब बारी थी फ्रांस के गोलकीपर की लेकिन अर्जेटीना के गोंजालो मोंटिएल (4-2) ने गोल दागकर अर्जेटीना को 36 साल बाद फीफा वल्र्ड कप का चैंपियन बना दिया।
90 मिनट में दोनों टीमों से 4 (2 अर्जेटीना/2 फ्रांस) गोल आए थे। पहले हाफ में अर्जेटीना रहा हावी तो दूसरे हाफ में फ्रांस ने कमाल दिखाया। अर्जेटीना के लिए फस्र्ट हाफ के 23वें मिनट में लियोनल मेसी और 36वें मिनट में एंजल डी मारिया ने गोल दागे।
वहीं, फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने 97 सेकेंड में 2 गोल दागकर स्कोर लाइन 2-2 से बराबर कर दी। एम्बाप्पे ने 80 मिनट में पेनल्टी से और 81वें मिनट में फील्ड गोल दागा, और मैच को मजेदार बना दिया।
उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। यहां भी पहला हाफ बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने गोल दागकर अर्जेटीना ने 3-2 से बढ़त बना ली। फिर किलियन एम्बाप्पे ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया। स्कोर 3-3 से बराबर हो गया।
अंत में मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिए निकला और अर्जेटीना फीफा विश्व कप 2022 का चैंपियन बन गया।
दोनों ही टीमें इस फाइनल मुकाबले से पहले तक 2-2 बार वल्र्ड कप जीतने वाली टीमें थी, फीफा विश्व कप 2022 जीतने के साथ ही अर्जेटीना तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम बन चुकी है, इससे पहले अर्जेटीना ने 36 साल पहले आखिरी बार वल्र्ड कप जीता था और अब 36 साल बाद एक बार फिर अर्जेटीना को जश्न मनाने का मौका मिला है और यह जश्न बहुत बड़ा है।
लियोनेल मेसी विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर लियोनेल मेसी फ्रांस के खिलाफ रविवार को फाइनल मुकाबले में उतरने के साथ ही फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है। फुटबॉल विश्व कप में 20 से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची।
1. लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना (2006-22) - 26 मैच
2. लोथर मथायस, जर्मनी (1982-98) - 25 मैच
3. मिरोस्लाव क्लोज़, जर्मनी (2002-14) - 24 मैच
4. पाओलो मालदिनी, इटली (1990-2002) - 23 मैच
5. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल (2006-22)- 22 मैच
6. उवे सीलर, पश्चिम जर्मनी (1958-70) - 21 मैच
7. व्लादिस्लाव जमुदा, पोलैंड (1974-86)- 21 मैच
8. डिएगो माराडोना, अर्जेंटीना (1982-94)- 21 मैच
विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी
विश्व कप फाइनल मुकाबले में खेल रहे दो धुरंधर फुटबालर अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में शामिल हो गए हैं। मेसी ने फाइनल मुकाबले में दो गोल जमाए जिससे वह 13 गोल करके फ्रांस के जस्ट फोंटेन के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गए।
वहीं फ्रांस के एमबाप्पे ने फाइनल मुकाबले में तीन गोल जमाकर हैट्रिक पूरी की और वह सर्वाधिक गोल करने वालों की सूची में संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गए। इसके साथ ही उन्होंने ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले (12) गोल की भी बराबरी की।
| Tweet![]() |