FIFA World cup : इंग्लैंड को हराकर फ्रांस सेमीफाइनल में

Last Updated 12 Dec 2022 09:04:27 AM IST

मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस ने फीफा विश्व कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।


अल खोर : इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में गोल जमाने पर फ्रांस के खिलाड़ी ओलिवर गिरोड।

अल बैत स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में औरेलियन टचोमेनी (17वां मिनट) और ओलिवर गिरोड (78वां मिनट) ने फ्रांस के गोल किए। इंग्लैंड के लिए एकमात्र गोल हैरी केन (54वां मिनट) ने जमाया।

फ्रांस को शुरुआती बढ़त मिलने के बाद इंग्लैंड ने मौके तलाशना शुरू कर दिए, हालांकि पहली सफलता के लिए उन्हें दूसरे हाफ तक का इंतजार करना पड़ा।

मैच के 54वें मिनट में टचोमेनी ने बुकायो साका को फाउल किया और कप्तान केन ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इंग्लैंड की खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही और गिरोड ने बाईं ओर से आए एंटोनी ग्रीामैन के क्रॉस पर गोल करके फ्रांस को दोबारा बढ़त की स्थिति में पहुंचाया।

निर्धारित समय खत्म होने से सात मिनट पहले इंग्लैंड को एक और पेनल्टी मिली। पहली पेनल्टी पर गोल करने वाले केन ने एक बार फिर प्रयास किया लेकिन उनका निशाना गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया। गिरोड के निर्णायक गोल की बदौलत फ्रांस सेमीफाइनल में पहुंच गया और अब वह लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने से दो कदम दूर है।

इससे पहले ब्राजील (1958, 1962) लगातार दो विश्व कप जीतने का कीर्तिमान रच चुका है। सेमीफाइनल में फ्रांस का सामना मोरक्को से होगा जो क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

वार्ता
अल खोर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment