स्वियातेक, जाबूर पहली बार फाइनल में
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक और विम्बलडन की उप विजेता ओन्स जाबूर ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके पहली बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया।
![]() यूएस ओपन महिला एकल के फाइनल में पहुंचने पर जाबूर। |
जाबूर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया तथा कारोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई।
उन्होंने जीत के बाद कहा, ‘अब मैं वास्तविकता के अधिक करीब हूं। विम्बलडन में मैं सपना जी रही थी और विश्वास नहीं कर पा रही थी कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं।’
जाबूर ने इस तरह से गर्सिया के 13 मैच के विजय अभियान पर रोक लगाई। ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी शनिवार को होने वाले फाइनल में स्वियातेक से भिड़ेगी जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।
स्वियातेक तीसरे सेट में भी पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने आखिरी चार गेम जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
स्वियातेक यूएस ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। पांचवीं वरीयता प्राप्त 28 वर्षीय जाबूर 1968 से शुरू हुए पेशेवर युग में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी है।
| Tweet![]() |