जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन से कई व्यावसायिक इमारतें क्षतिग्रस्त

Last Updated 12 Oct 2025 02:39:29 PM IST

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में रविवार को भूस्खलन के कारण कई व्यवसायिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समरोली इलाके के नरसू बाजार में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे भूस्खलन के कारण हाल में खुले एक होटल की इमारत और कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि भूस्खलन से इमारतों के पूरी तरह ध्वस्त होने से पहले ही बाजार क्षेत्र की सभी इमारतों को खाली करा लिया गया था।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment