AIFF Elections: बाईचुंग भूटिया को हराकर AIFF के नए अध्यक्ष बने कल्याण चौबे

Last Updated 02 Sep 2022 04:26:20 PM IST

भारत के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे ने अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एकतरफा चुनाव में बाईचुंग भूटिया को 33-1 के बड़े अंतर से हराया है, जबकि एनए हारिस मानवेंद्र सिंह को 29-5 से हराकर देश के फुटबॉल निकाय के उपाध्यक्ष बने हैं।


AIFF के नए अध्यक्ष बने कल्याण चौबे (फाइल फोटो)

भारत के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे ने अध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एकतरफा चुनाव में बाईचुंग भूटिया को 33-1 के बड़े अंतर से हराया है, जबकि एनए हारिस मानवेंद्र सिंह को 29-5 से हराकर देश के फुटबॉल निकाय के उपाध्यक्ष बने हैं। गोपालकृष्ण कोसाराजू को 32-1 से हराने के बाद किपा अजय एआईएफएफ के नए कोषाध्यक्ष होंगे।

हाल ही में, आईएएनएस ने प्रकाशित किया था कि तीनों शीर्ष पदों के लिए पसंदीदा थे, लेकिन दर्शकों को आश्चर्यचकित करने वाली जीत के अंतर का अंदाजा नहीं था।

अध्यक्ष पद के लिए कल्याण और भारतीय फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी बाईचुंग, उपाध्यक्ष पद के लिए हारिस और मानवेंद्र और कोषाध्यक्ष पद के लिए किपा अजय और कोसाराजू के बीच करीबी मुकाबला होने की उम्मीद थी, लेकिन एकतरफा परिणाम एक बड़े आश्चर्य के रूप में आया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, रिटरनिंग आफिसर उमेश शर्मा ने कहा था कि चुनाव 2 सितंबर को दिल्ली में एआईएफएफ मुख्यालय में होंगे और परिणाम 2 या 3 सितंबर को घोषित किए जा सकते हैं।

शुरूआत में इलेक्टोरल कॉलेज के 34 राज्य फुटबॉल संघों, जो नामांकन दाखिल होने से पहले राजधानी में एक होटल में मिले थे, में से लगभग 28 ने यह निर्णय लिया था कि प्रत्येक पद के लिए केवल एक व्यक्ति नामांकन दाखिल करेगा ताकि वह निर्विरोध चुना जा सके।

लेकिन कुछ सदस्य बैठक से बाहर चले गए और नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया।

नामांकन के पहले ही दिन बाईचुंग ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसे आंध्र प्रदेश ने प्रस्तावित किया और राजस्थान ने इसका समर्थन किया था। इसके बाद राजस्थान के मानवेंद्र सिंह ने उपाध्यक्ष पद के लिए और कोषाध्यक्ष पद के लिए गोपालकृष्ण कोसाराजू ने नामांकन दाखिल किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment