नोवाक जोकोविच इंडियन वेल्स और मियामी ओपन में नहीं खेलेंगे, ये है वजह

Last Updated 11 Mar 2022 04:12:32 PM IST

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह इंडियन वेल्स या मियामी में हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है और वह अमेरिका यात्रा नहीं कर सकते।


इंडियन वेल्स और मियामी ओपन में नहीं खेलेंगे जोकोविच (फाइल फोटो)

जोकोविच ने ट्वीट किया कि ‘सेंटर्स फोर डिसीज कंट्रोल’ ने पुष्टि की है कि नियमों में बदलाव नहीं होगा लिहाजा वह अमेरिका में नहीं खेल सकेंगे।

जोकोविच ने इस साल सिर्फ एक टूर्नामेंट दुबई में खेला है और विश्व रैंकिंग में भी वह दूसरे स्थान पर खिसक गए। उन्होंने कोरोना का टीका नहीं लगवाया है जिसकी वजह से वह जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सके थे।

इंडियन वेल्स में बीएनपी परीबस ओपन के ड्रॉ में उनका नाम था हालांकि टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा था कि कोरोना टीके की पूरी डोज लेने वालों को ही इसमें खेलने की अनुमति रहेगी।

एपी
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment