जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट : सिंधु, श्रीकांत, सेन और सायना दूसरे दौर में

Last Updated 09 Mar 2022 04:42:40 AM IST

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु तथा विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने मंगलवार को जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।


Sindhu, Srikanth, Sen and Saina in the second round

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने भी पिछले कुछ महीनों में फिटनेस से जुड़े मुद्दों से जूझने के बाद इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।

सातवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-8, 21-7 से शिकस्त दी जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने फ्रांस के विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी ब्राइस लीवरडेज़ को 48 मिनट में 21-10, 13-21, 21-7 से हराया। सिंधु की यह थाईलैंड की विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 15वीं जीत है जबकि श्रीकांत ने लीवरडेज के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-0 कर दिया।

सेन ने थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 21-6, 22-20 से हराया लेकिन सायना को स्पेन की क्लारा अज़ुरमेंडी को 21-15, 17-21, 21-14 से हराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। सेन अब इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग से भिड़ेंगे, जबकि सायना के आठवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से भिड़ने की संभावना है।

मिश्रित युगल में अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टीन बंडासो की इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारत के ध्रुव कपिला और गायत्री गोपीचंद को 21-19, 21-19 से हराया जबकि हरिता मनाझियिल हरिनारायणन और आशना रॉय को इटली के मार्टिना कोर्सिनी और जूडिथ मायर से 9-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

साई प्रतीक के और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह और सप्सिरी तेरत्तनाचाई की शीर्ष वरीय जोड़ी से पहले दौर में ही 19-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा
मुएलहेम एन डेर रुहर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment