टेनिस स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल कोविड से पाए गए संक्रमित

Last Updated 20 Dec 2021 11:06:34 PM IST

पिछले हफ्ते अबू धाबी में मुबाडाला विश्व टेनिस चैंपियनशिप में वापसी करने वाले विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने सोमवार को कहा कि वे इस समय स्पेन में हैं।


राफेल नडाल

यहां उन्होंने कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था जहां वे वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नडाल ने कहा "मैं कोविड से ठीक होने के बाद आप सभी को भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को लेकर सूचित करूंगा। आपके समर्थन और समझ के लिए धन्यवाद।"

उन्होंने आगे कहा, "कुवैत में अपनी नई अकादमी के उद्घाटन और अबू धाबी में तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के बाद मैंने हर दो दिन में कोविड टेस्ट कराया था, जहां मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।"



35 वर्षीय नडाल पैर में चोट के कारण चार महीने मैदान से बाहर रहे। जिसके बाद वे विंबलडन, टोक्यो ओलंपिक और यूएस ओपन में नहीं खेले थे।

आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में स्पैनियार्ड की भागीदारी को लेकर चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब वायरस की चपेट में आने के बाद टेनिस खिलाड़ी ने मेलबर्न दौरे पर संदेह पैदा कर दिया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment