एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत का सामना जापान से

Last Updated 21 Dec 2021 05:31:32 AM IST

धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी करने वाली मौजूदा चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मंगलवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान से खेलेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा।


एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी

पिछले राउंड रोबिन मैच में जापान को 6-0 से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं। अब उसकी नजरें एक और धमाकेदार जीत पर लगी होंगी।

भारत को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगा वरना उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण में भारत के दस अंक है जबकि कोरिया छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

जापान और पाकिस्तान के पांच-पांच अंक है और मेजबान बांग्लादेश ने खाता नहीं खोला है। उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जापान के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए थे और जापान के लिए भी वह कड़ी चुनौती साबित होंगे। मिडफील्ड में मनप्रीत और हार्दिक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है।

दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह और शमशेर सिंह ने भी कुछ अच्छे फील्ड गोल किए हैं। भारत ने लीग मैच में जापान को हर विभाग में बौना साबित कर दिया और सेमीफाइनल में भी वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा। युवा गोलकीपर सूरज करकेरा ने अभी तक जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।

हरमनप्रीत सिंह के साथ डिफेंडरों ने जापान के खिलाफ पांच पेनल्टी कॉर्नर बचाए। भारत को इतने पेनल्टी कॉर्नर देने से बचना होगा। मामूली सी चूक उन्हें लगातार दूसरा एसीटी खिताब जीतने से वंचित कर सकती है। इस बीच दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना कोरिया से होगा।
 

भाषा
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment