निर्देशक नीरज घेवाण ने कान फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार विजेता कपाड़िया से की मुलाकात
निर्देशक नीरज घेवाण और पायल कपाड़िया की प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में एक यादगार मुलाकात हुई।
![]() |
नीरज करीब एक दशक के बाद अपनी किसी फिल्म को इस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित कर रहे हैं जबकि पायल जूरी सदस्य की भूमिका निभा रही हैं।
नीरज घेवाण की दूसरी फीचर फिल्म 'होमबाउंड' को 78वें कान फिल्म महोत्सव में बुधवार को ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ खंड में प्रदर्शित किया गया जहां दर्शकों ने नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाकर फिल्म की सराहना की।
इसके बाद नीरज ने पिछले साल कान फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार विजेता कपाड़िया से मुलाकात की।
नीरज ने इंस्टाग्राम पर कपाड़िया के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘कान फिल्म महोत्सव में सबसे बड़ी भारतीय स्टार पायल कपाड़िया के साथ बिताए कुछ पल।’’
कान फिल्म महोत्सव में कई बार शिरकत कर चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपने सहयोगी नीरज के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘‘दो चमकते हुए सितारे।’’
पिछले साल, पायल कपाड़िया ने अपनी पहली फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ के लिए कान फिल्म महोत्सव का दूसरा सर्वोच्च पुरस्कार 'ग्रैंड प्रिक्स' जीतकर इतिहास रचा था।
| Tweet![]() |