टोक्यो ओलंपिक 2020 समापन समारोह में भाग लेंगे दस भारतीय अधिकारी, खिलाड़ियों की संख्या पर पाबंदी नहीं

Last Updated 08 Aug 2021 04:14:19 PM IST

तोक्यो ओलंपिक खेलों के रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय खिलाड़ी चाहें भाग ले सकते हैं लेकिन केवल 10 अधिकारी ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं।


टोक्यो ओलंपिक 2020

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनी वहीं वे समापन समारोह में ट्रैक सूट पहने हुए आएंगे।

भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के अधिकतर खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।

शनिवार को कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया समापन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे।



भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रोटोकॉल के अनुसार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे।

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे।

भाषा
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment