हरियाणा सरकार ने की कुश्ती में रजत विजेता रवि को 4 करोड़ रुपये देने की घोषणा

Last Updated 05 Aug 2021 06:42:16 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को पहलवान रवि कुमार दहिया को मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।


टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया

रवि कुमार ने गुरुवार को फाइनल में रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) के जावुर उगुएव से 4-7 से हारकर रजत पदक जीता है।

टेलीविजन पर मैच देखने वाले खट्टर ने राज्य की नीति के अनुसार पहलवान को प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी के साथ-साथ 4 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि रवि कुमार के पैतृक स्थान सोनीपत जिले के नहरी गांव में एक इनडोर कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा।



खट्टर ने यह भी कहा कि दहिया ने न केवल हरियाणा का दिल जीता है, बल्कि पूरा देश उनकी उपलब्धि से उत्साहित है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कामना करता हूं कि आप सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करें।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment