कोपा अमेरिका : अर्जेटीना ने कोलंबिया को हराया, फाइनल में ब्राजील से होगा सामना

Last Updated 07 Jul 2021 02:23:55 PM IST

अर्जेटीना ने सेमीफाइनल मुकाबले में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर कोपा अमेरिका के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ब्राजील से होगा।


लियोनल मैसी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेटीना और कोलंबिया के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था जिसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ जहां अर्जेटीना ने बाजी मारी। मैच के नायक अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज रहे जिन्होंने तीन पेनल्टी बचाई।

इससे पहले, अर्जेटीना की ओर से लाउतारो मार्टिनेज ने सातवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। उसने इस बढ़त को पहले हॉफ तक कायम रखा और कोलंबिया को गोल करने नहीं दिया।

इसके बाद दूसरे हॉफ में लुइस डियाज ने 61वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दोनों टीमों ने फिर बढ़त हासिल करने की कोशिश की लेकिन अंतिम मिनट तक अन्य गोल नहीं कर सके और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा।



मार्टिनेज ने शूट आउट में सांचेज, येरी माइना और एडविन कारडोना के शॉट रोके। अर्जेंटीना की ओर से रोड्रिगो डि पॉल गोल करने में नाकाम रहे लेकिन लियोनल मैसी, लिएंड्रो पारेडेज और लॉटेरो मार्टिनेज ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

अर्जेटीना और ब्राजील के बीच 10 जुलाई को रियो डी जेनेरो के मरकाना स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

अर्जेंटीना की टीम 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है जबकि ब्राजील की टीम ने स्वदेश में कभी कोपा अमेरिका फाइनल मुकाबला नहीं गंवाया है।

आईएएनएस
ब्रासीलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment