फ्रेंच ओपन: राफेल नडाल चौथे राउंड में, वावरिंका बाहर

Last Updated 03 Oct 2020 12:27:46 PM IST

लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में जगह बना ली है। वहीं, 2015 के विजेता स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।


अपने 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे नडाल ने शुक्रवार को फिलिपे चार्टर कोर्ट पर खेल गए मैच में इटली के स्टेफानो ट्रावागिला को सीधे सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से मात दी। यह मैच एक घंटे 35 मिनट तक चला।

मैच के बाद नडाल ने कहा, "काफी सारे महीने बिना टेनिस के बिताने के बाद हम लोग अजीब स्थिति में हैं, खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं अमेरिका ओपन में नहीं खेला था। मुझे नहीं पता कि यह पॉजिटिव था या निगेटिव। लेकिन मैं पॉजिटिव चीजों की तरफ देखता हूं। मैंने स्टेफानो जैसे खिलाड़ी के सामने अच्छा खेल खेला और जीत हासिल की।"

अगले दौर में नडाल का सामना अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा से होगा।

वहीं अन्य पुरुष एकल वर्ग के एक और मैच में वावरिंका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें वाल्डकार्ड से आए विश्व के 239 नंबर के खिलाड़ी ह्यूगो गैस्टन ने 2-6, 6-3, 6-3, 4-6, 6-0 से हरा दिया।
 

आईएएनएस
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment