फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन, शूमाकर के रिकार्ड पर नजर

Last Updated 27 Sep 2020 06:40:47 AM IST

मर्सिडीज के लुइस हेमिल्टन ने शनिवार को रूस ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल कर ली है। यह हेमिल्टन का 96वां पोल पोजीशन है और उनकी नजरें अब जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने पर है।


फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को सोचि में पोल पोजीशन, शूमाकर के रिकार्ड पर नजर

हेमिल्टन हालांकि दूसरे क्वार्टर में बाहर हो गए थे। ट्रैक लिमिट से छेड़खानी के चलते उनके दूसरे क्वार्टर के समय को रद्द कर दिया गया था जिसके कारण वह पीछे हो गए थे। यहां वह सेबास्टियन विटल से चौथे टर्न पर टकरा गए थे।

दोबारा शुरू होने पर हेमिल्टन ने दो सेंकेड के अंतर से लाइन क्रॉस कर ली। तीसरे क्वार्टर में उन्होंने चौथा सबसे तेज समय निकाला जिसमें पहले लैप में उन्होंने एक मिनट 31.391 सेकेंड का समय निकाला।



क्वार्टर-1 में उनकी टीम के साथ वेटारी बोटास ने पहला स्थान लिया था। वह तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर मैक्स वरस्टापेन रहे। चौथे स्थान पर सर्जियो पेरेज, पांचवें स्थान पर डेनियल रिकाडरे रहे।

आईएएनएस
सोचि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment