चोट के कारण 2020 का बचा हुआ सीजन नहीं खेल पाएंगे फेडरर

Last Updated 10 Jun 2020 02:04:29 PM IST

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने बताया है कि वह दाएं घुटने में सर्जरी के कारण 2020 का बाकी बचा हुआ सीजन नहीं खेल पाएंगे।


स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

 टेनिस स्टार ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

ट्वीट करते हुए फेडरर ने बताया कि वह 2021 की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।

फेडरर ने एक बयान में कहा, "मेरे प्रिय प्रशंसकों, मुझे उम्मीद है कि आप लोग सुरक्षित होंगे। कुछ सप्ताह पहले, मुझे अपने रीहैब की शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई थी। मुझे अपने दाएं घुटने की सर्जरी करानी पड़ी।"

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने बताया, "अब, 2017 के सीजन की तरह चीजें हो रही हैं। मैं अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर के साथ खेलने के लिए जरूरी समय ले रहा हूं। मैं अपने प्रशंसकों को मिस करूंगा लेकिन मैं आपसे 2021 सीजन की शुरुआत में मिलने के लिए तैयार रहूंगा।"



पूर्व विश्व नंबर-1 खिलाड़ी ने इस साल आस्ट्रेलिया ओपन में अपना आखिरी मैच खेला था जहां वे सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक से हार गए थे।

1998 में पदार्पण करने के बाद फेडरर पहली बार इतने लंबे अरसे के लिए कोर्ट से दूर रहेंगे।

आईएएनएस
ज्यूरिख


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment