भारत ने शूटआउट में आस्ट्रेलिया को हराया

Last Updated 23 Feb 2020 06:25:14 AM IST

भारतीय हॉकी टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए शनिवार को यहां एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को शूटआउट में 3-1 से शिकस्त दी।


भुवनेश्वर : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये हॉकी मैच का नजारा।

दोनों टीमें कलिंग स्टेडियम में खेले गये मैच में निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर थीं जिसके बाद शूटआउट से फैसला हुआ।

भारत के लिए 60 मिनट के निर्धारित समय में रूपिंदर पाल सिंह (25वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (27वें मिनट) दोनों ने पेनल्टी कार्नर से गोल किये जबकि आस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेंट मिटन ने 23वें मिनट और कप्तान अरान जालेवस्की ने 46वें मिनट में गोल दागे।

भारत को दो चरण के एफआईएच मुकाबले के शुरुआती मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से भारत ने तीन अंक जुटाये जबकि आस्ट्रेलिया को महज एक अंक मिला।

भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के अब छह मैचों में 10-10 अंक हैं लेकिन तालिका में आस्ट्रेलियाई टीम गोल अंतर के हिसाब से मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है।

शूटआउट में हरमनप्रीत, विवेक सागर प्रसाद और ललित उपाध्याय ने भारत के लिए गोल किये जबकि मेहमान टीम के लिए केवल डेनियल बीले ही गोल कर पाये।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment