एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगा पाकिस्तान चीन पर फैसला सोमवार को

Last Updated 17 Feb 2020 06:24:03 AM IST

पाकिस्तानी पहलवानों की यहां एशियाई चैंपियनशिप में खेलने पर अनिश्चितता आखिरकार सरकार द्वारा वीजा देने के बाद खत्म हो गई लेकिन चीन के पहलवानों की भागीदारी पर फैसला सोमवार को ही पता चल पाएगा।


भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई)

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने पुष्टि की कि कई दिनों की अनिश्चितता के बाद पाकिस्तान के पूरे दल को वीजा प्रदान कर दिया गया।

तोमर ने कहा, ‘शनिवार को पूरे पाकिस्तानी दल को वीजा दे दिया गया। मैंने शुक्रवार को खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया से मुलाकात की और उन्होंने तुरंत ही गृह सचिव से इस मामले पर बात की जिसके बाद वीजा जारी कर दिए गए।’

पाकिस्तान 18 से 23 फरवरी तक यहां चलने वाली चैंपियनशिप में चार फ्रीस्टाइल पहलवान, एक कोच और एक रैफरी का दल भेज रहा है।

हालांकि अभी तक चीन के 40 सदस्यीय कुश्ती दल के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है क्योंकि खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उनके यात्रा संबंधित दस्तावेजों को अभी तक मंजूरी नहीं दी गयी है जिसके कारण वहां से आने वाले लोगों पर कई यात्रा प्रतिबंध लगे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment