टोक्यो ओलंपिक 2020: नये राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ भावना जाट ने किया क्वालिफाई

Last Updated 15 Feb 2020 03:04:40 PM IST

भारत की महिला एथलीट भावना जाट ने राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।


24 वर्षीय राजस्थान की रहने वाली भावना ने सातवीं पैदल चाल चैंपियनशिप में शनिवार को 20 किमी पैदल चाल वर्ग में एक घंटे 29.54 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने आसानी से एक घंटे 31 मिनट के ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क को हासिल किया।

भावना ने पिछले साल अक्टूबर में एक घंटा 38.30 मिनट के अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था।

इस बीच, प्रियंका गोस्वामी ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूक गईं। उन्होंने एक घंटे 31 मिनट के ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क से 36 सेकेंड का ज्यादा समय लिया।

पुरुष वर्ग में संदीप कुमार ने एक घंटे, 21 मिनट और 34 सेकेंड में रेस जीती। हालांकि वह 24 सेकेंड से ओलंपिक टिकट पाने से चूक गए। ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क एक घंटे 20 मिनट है।

संदीप के पास अभी अगले महीने जापान में होने वाली एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका होगा।

केटी इरफान ने पिछले साल ही 20 किलोमीटर पैदल चाल के लिए टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment