आस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना विलियम्स का सफर थमा, चीन की वांग कियांग से हारीं

Last Updated 24 Jan 2020 03:18:15 PM IST

सेरेना विलियम्स को अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा जिन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में चीन की वांग कियांग ने हरा दिया।


सेरेना विलियम्स का सफर थमा, वांग कियांग से हारीं

सेरेना को 27वीं वरीयता प्राप्त कियांग ने 6-4, 6-7, 7-5 से मात दी।      

सेरेना सात बार यहां खिताब जीत चुकी है लेकिन 2006 में तीसरे दौर में बाहर होने के बाद पहली बार इतनी जल्दी उनकी रवानगी हुई है। 

 

सेरेना ने नहीं छोड़ी है 24वें ग्रैंडस्लैम की उम्मीद

आस्ट्रेलियाई ओपन से तीसरे ही दौर में बाहर होने के बावजूद सेरेना विलियम्स ने रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका मानना है कि वह इसे जीत सकती है।

अमेरिका की 38 वर्षीय सेरेना 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से 24वें खिताब के इंतजार में है। उस समय वह गर्भवती थी। उसके बाद से वह चार ग्रैंडस्लैम फाइनल हार चुकी है।    

यहां हार के बाद उन्होंने कहा, ‘‘मैने काफी गलतियां की जो पेशेवर खिलाड़ी को नहीं करनी चाहिये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं जीत सकती हूं वरना मैं खेलती ही नहीं।’’   

मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम रिकार्ड से एक खिताब दूर सेरेना ने कहा, ‘‘मैं मजे के लिये नहीं खेलती। हारने में कोई मजा नहीं है।’’
 

एपी/एएफपी
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment