रूस के खिलाफ मुकाबले से पहले गोलकीपर श्रीजेश ने टीम से कहा- विपक्षी टीम को हल्के में मत लेना

Last Updated 01 Nov 2019 03:02:39 PM IST

रूस के खिलाफ यहां कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर मैच से पहले गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत को विपक्षी टीम को हल्के में न लेने की सलाह दी।


श्रीजेश ने ट्वीट किया, "यह मायने नहीं रखता आप किसका सामना कर रहे हैं। आपको अपना स्कोरबोर्ड साफ रखना है।"



मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में पांचवें पायदान पर मौजूद है और वर्ल्ड नंबर-22 रूस के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है।

मनप्रीत ने भी श्रीजेश की बात को दोहराया और कहा कि वे मैच में अति आत्मविश्वास के शिकार नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, "हम इस टूर्नामेंट के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। हम विश्व रैंकिंग में असमानता के बारे में चिंतित नहीं हैं। हम हर मैच को ऐसे खेलते हैं कि जैसे हम विश्व चैंपियन का मुकाबला कर रहे हों। अति आत्मविश्वास के कारण हमें पहले नकारात्मक परिणाम झेलने पड़े हैं, लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं होने देंगे।"

आईएएनएस
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment