MP में सड़क हादसे में चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत

Last Updated 14 Oct 2019 09:50:03 AM IST

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के देहात थाना क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में कार सवार चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।


पुलिस सूत्रों के अनुसार रेसलपुर गांव के पास तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस वजह से चार खिलाड़ियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि ये चारों खिलाड़ी यहां हॉकी के टूर्नामेंट में मैच खेलने आ रहे थे।

इनमें से एक खिलाड़ी का जन्मदिन था और बताया गया है कि वे सभी अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए कल रात इटारसी गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया।

मृतकों की पहचान शाहनवाज हुसैन निवासी इंदौर, आदर्श हरदुआ इटारसी, आशीष लाल जबलपुर और अनिकेत वरूण ग्वालियर के रूप में हुई है।

 

 

वार्ता
होशंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment