फीफा रैंकिंग: भारत दो पायदान नीचे 103वें नंबर पर खिसका

Last Updated 25 Jul 2019 07:00:27 PM IST

भारत हाल में इंटरकांटिनेंटल कप में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण दो स्थान गिरकर गुरूवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में 103वें स्थान पर खिसक गया है।


भारत फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसका (फाइल फोटो)

भारतीय टीम चार देशों के इंटरकांटिनेंटल कप में 119वीं रैंकिंग के ताजिकिस्तान से 2-4 से और 118वीं रैंकिंग के उत्तर कोरिया से 2-5 से हार गयी थी जबकि 87वीं रैंकिंग के सीरिया के साथ भारत ने 1-1 का ड्रॉ खेला था।

भारत के फीफा रैंकिंग में 1214 अंक हैं और उसने पांच अंकों की गिरावट झेली है। भारत एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है। ईरान फीफा रैंकिंग में 23वें स्थान के एशियाई देशों में सबसे आगे हैं। ईरान के बाद जापान 33वें, कोरिया 37वें, आस्ट्रेलिया 46वें और 2022 विश्वकप का मेजबान कतर 62वें नंबर पर है।

विश्व रैंकिंग में बेल्जियम पहले, ब्राजील दूसरे, फ्रांस तीसरे, इंग्लैंड चौथे और उरूग्वे पांचवें नंबर पर है। कोपा अमेरिका का खिताब जीतने वाले ब्राजील ने एक स्थान का सुधार किया है जबकि उरूग्वे ने अपनी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगायी है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment