टोक्यो ओलंपिक में पूरी तैयारी के साथ जाएगा भारतीय दल, बेहतर प्रदर्शन का विश्वास :रिजिजू

Last Updated 25 Jul 2019 03:03:42 PM IST

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार को कहा कि भारत अगले साल टोक्यो ओलंपिक के लिए एक बड़े दल को पूरी तैयारी के साथ भेजेगा और उन्हें विश्वास है कि देश इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगा।


खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)

रिजिजू ने लोकसभा में प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि जापान के टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक के लिए बड़ा दल भेजा जाएगा। यह दल पूरी तैयारी के साथ जाएगा।

रिजिजू ने पिछले ओलंपिक में भारत के अपेक्षाकृत निराशाजनक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए कहा कि 2016 में ब्राजील के रियो डि जिनेरो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत ने केवल दो पदक जीते थे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यबल का गठन किया था। कार्यबल के सुझावों को हम लागू कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम ओलंपिक में निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’  

रिजिजू ने कहा कि आज से 2020 ओलंपिक खेलों के लिए एक साल शेष है और कल रात से इसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment