टाबोर एथलेटिक्स मीट : हिमा ने 200 मी. में जीता स्वर्ण

Last Updated 19 Jul 2019 05:01:32 AM IST

फर्राटा धाविका भारत की हिमा दास ने अपने स्वर्णिम अभियान को बरकरार रखते हुए चेक गणराज्य में हुई टाबोर एथलेटिक्स मीट की 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीत लिया है जो उनका पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में चौथा स्वर्ण पदक भी है।


हिमा ने 200 मी. में जीता स्वर्ण

हिमा ने महिलाओं की 200 मीटर रेस मे 23.25 सेकेंड का समय निकाला। भारतीय धाविका को अधिकतर चेक खिलाड़ियों से ही चुनौती मिली। हालांकि वह अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23.10 सेकेंड से थोड़ी दूर रह गई। अन्य भारतीय धाविका वीके विस्माया ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ 23.43 सेकेंड का समय निकाला और दूसरे नंबर पर रहीं।
19 साल की हिमा ने इस वर्ष पोलैंड में दो जुलाई को हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रांप्री में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद सात जुलाई को उन्होंने पोलैंड में ही कुटनो एथलेटिक्स मीट में 23.97 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। हिमा ने इसके बाद 200 मीटर में अपना तीसरा स्वर्ण चेक गणराज्य की क्लाड्नो एथलेटिक्स मीटर में जीता जहां उन्होंने 23.43 सेकेंड का समय निकाला। भारतीय धाविका से उम्मीद रहेगी कि वह आगे भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखें क्योंकि उन्होंने अब तक विश्व चैंपियनशिप की 200 और 400 मीटर रेस के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।

पुरुषों में भारत के मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस में 45.40 सेकेंड का समय लेकर जीत दर्ज की जबकि अन्य भारतीय टॉम नोआ निर्मल सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ समय 46.59 सेकेंड लेकर दूसरे नंबर पर रहे। केएस जीवन ने 46.60 सेकेंड का समय लिया और तीसरे तथा एमपी जबीर 47.16 सेकेंड का समय लेकर चौथे नंबर पर रहे। क्लाड्नो में अनस ने 400 मीटर रेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन कर 45.21 सेकेंड का समय लिया था और स्वर्ण पदक के साथ साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया था।

हिमा दास

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment