इंडोनेशिया ओपन : सिंधु, श्रीकांत की जीत से शुरुआत

Last Updated 18 Jul 2019 06:39:07 AM IST

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की।


भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु। फाइल फोटो

बीडब्ल्यूएफ के व्यस्त कार्यक्रम से एक महीने के ब्रेक के बाद उतरे सिंधु और श्रीकांत ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में जापान के खिलाड़ियों अया ओहोरी और केंता निशिमोतो को हराया।
सत्र का पहला खिताब जीतने के प्रयास में जुटी पांचवीं वरीय सिंधु ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21, 21-15, 21-15 से हराया जबकि इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे आठवें वरीय श्रीकांत ने निशिमोतो को सिर्फ 38 मिनट में 21-14, 21-13 से शिकस्त दी। ओहोरी के खिलाफ सिंधु की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की। निशिमोतो ने छह मुकाबले में सिर्फ एक बार श्रीकांत को हराया है।

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट और हांगकांग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अगले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
अन्य भारतीयों में एचएस प्रणय और बीसाई प्रणीत हार के साथ पुरुष एकल से बाहर हो गए। प्रणीत को हांगकांग के वोंग ¨वग की विन्सेंट के खिलाफ 15-21, 21-13, 10-21 की हार का सामना करना पड़ा। प्रणय को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 71 मिनट में चीन के दूसरे वरीय शी युकी के खिलाफ 21-19, 18-21, 20-22 से हार झेलनी पड़ी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले दौर में विनी ओकताविना कंडो और तोनतोवी अहमद की जोड़ी के खिलाफ 13-21 11-21 से हार गई।

भाषा
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment